इटियाथोक, गोंडा। थाना क्षेत्र के मोहनपुर असिधा गांव में पति-पत्नी के विवाद ने एक भयानक मोड़ ले लिया। युवक अपनी पत्नी को ससुराल वापस लाने के लिए काफी समय से कोशिश कर रहा था, लेकिन पत्नी ने साथ आने से इनकार कर दिया। इस मामले को लेकर दोनों के बीच कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था। बताया जाता है कि इसी कारण युवक मानसिक तनाव में था। आखिरकार, मंगलवार की शाम को युवक ने अपने घर में छत के कुंडे से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के मोहनपुर असिधा गांव निवासी शिव पूजन (30) पुत्र राम अवध गौतम का विवाह लगभग आठ साल पहले बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के सरकाही गांव की संगीता (27) से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन फिर पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो गया। इसके चलते संगीता अपने सात वर्षीय बेटे नितिन को लेकर मायके में रहने लगी। परिवार के लोगों के अनुसार, शिवपूजन ने कई बार पत्नी और बेटे को वापस लाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी नहीं मानी। इसी से परेशान होकर शिवपूजन ने यह खौफनाक कदम उठाया। प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Author: PAWANDEV SINGH
आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212