आपसी कलह के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं,हत्या की आशंका।
कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के चचरी पुलिस चौकी के अन्तर्गत चौकी से चंद कदम दूरी पर गाँव में मंगलवार को सुबह लगभग 11बजे आपसी कलह के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई। सूत्रों के मुताबिक युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
घटना कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत चचरी चौकी के ग्राम पाल्हापुर की है। जहां करीब 18 वर्षीय रजनी पुत्री शंकर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की माँ ने बताया कि घटना के समय वह घर पर नहीं थी और गाँव के ही एक व्यक्ति के खेत में मजदूरी करने गई थी। सूत्रों की मानें तो मृतका के भाई और भाभी के बीच फोन पर किसी बात को लेकर हुए विवाद हुआ था उसके कुछ ही क्षण बाद वारदात हुई है। जबकि घटना चचरी चौकी से चंद कदमों की दूरी पर घटित हुई है। इससे लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं और गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। यही नहीं चौकी पुलिस ने मृतका के भाई को चौकी पर बैठा रखा है,मृतिका के भाई पर शंका जताई जा रही है कि कहीं उसी ने तो ऐसा कदम नहीं उठाया जिससे उसकी मृत्यु हो गई है जबकि पुलिस मामले को दबाने में जुटी है। फिलहाल घटना हत्या है या आत्महत्या यह तो निष्पक्ष जांच और गहन छानबीन के बाद ही पता चल सकेगा। चौकी प्रभारी चचरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मृतका के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा।
Author: PAWANDEV SINGH
आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212