जानलेवा हमले के पीड़ित के विरूद्ध पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज कर दिया मुकदमा।
पांच दिन के बाद भी दबंग विपक्षी गणों पर नहीं दर्ज हुई एफआईआर।
कर्नलगंज पुलिस पर दबाव में एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप।
गोण्डा। जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा चौकी अन्तर्गत नगर पालिका परिषद कर्नलगंज में व्याप्त बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व उससे संबंधित शिकायत करने और सूचना मांगने से फर्जीवाड़े का खुलासा होने व अपनी गर्दन फंसने के भय से नगर पालिका के जिम्मेदार लोगों व कर्मचारियों सहित कई लोगों द्वारा एक राय होकर दबंगई दिखाते हुए शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय में एक समाजसेवी के साथ अभद्रता करते हुए जातिसूचक भद्दी भद्दी गाली देते हुए लाठियों से मारने पीटने और उसका बाल पकड़कर खींचते हुए एक राय होकर कार्यालय का गेट बंद कर अपमानित कर जान से मारने के प्रयास करने के गंभीर निंदनीय मामले में पुलिस ने दो दिन बीतने के बाद भी दबंग आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नही किया है। हैरानी की बात है कि इस सुनियोजित जानलेवा हमले में पीड़ित को शरीर पर कई जगह गंभीर चोटे आई हैं जिसकी पुलिस ने डाक्टरी भी कराई लेकिन उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज ना करके सत्ता पक्ष के राजनैतिक दबाव में आकर पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए आनन फानन में पीड़ित के खिलाफ ही गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसका शांति भंग में चालान भी कर दिया। इससे नगर पालिका के जिम्मेदारों और पुलिस की सांठगांठ उजागर हो रही है। वहीं इस घटना से स्थानीय स्तर से लेकर जिला व मंडल तक सिख समाज में काफी रोष है।
पीड़ित सुरेंद्र सिंह छाबड़ा निवासी मोहल्ला गांधीनगर गुरूद्वारा रोड कस्बा व थाना कोतवाली कर्नलगंज (गोंडा) द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक वह शुक्रवार दिनाँक 22.03.2024 को दिन में समय लगभग 10.30 मिनट पर नगर पालिका परिषद करनैलगंज कार्यालय में गया था। जहाँ उसके पगड़ी को पकड़कर आशीष सिंह क्लर्क व दिलीप कुमार गुप्ता, सत्यप्रकाश तिवारी,
कन्हैया सोनी आदि लोगों ने अभ्रदता करते हुए कहा कि कार्यालय क्यों आये हो और भद्दी-भददी गालियाँ दी तथा लाठी से मारा-पीटा और बाल पकड़ कर खींचा। उक्त लोगों ने एक राय होकर कार्यालय का गेट बन्द कर दिया। हल्ला गुहार पर रामजी लाल पुत्र श्याम लाल चैयरमैन प्रतिनिधि द्वारा ललकारते हुए कहा देखते क्या हो मारो साले को,बहुत लिखा पढ़ी करता है। मेरी भी शिकायत करता है मार डालो साले को व अभद्र एवं जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया गया। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से पूरे घटना क्रम की कार्यालय नगर पालिका परिषद करनैलगंज के सीसीटीवी फुटेज से मिलान कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए विपक्षीगणो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। मामले में अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने भी एसपी से वार्ता की है। वहीं इस घटना से स्थानीय स्तर से लेकर जिला व मंडल तक सिख समाज में काफी रोष है।
Author: PAWANDEV SINGH
आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212