Hind Lekhni News

घर में लगाएं यह सुंदर से पौधे, गर्मी में कम पानी देंगे फिर भी चलेगा काम

घर में लगाएं यह सुंदर से पौधे, गर्मी में कम पानी देंगे फिर भी चलेगा काम

घर में लगाएं यह सुंदर से पौधे, गर्मी में कम पानी देंगे फिर भी चलेगा काम
Indoor Plants: जिन लोगों को घर में पौधे लगाने का शौक होता है वह इन पौधों को लगाने के बाद चिंता मुक्त हो सकते हैं. क्योंकि इन पौधों को ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती. चलिए जानते हैं इनके बारे में. Indoor Plants: बहुत से लोगों को घर पर खूब सारे पौधे लगाने का शौक होता है. लेकिन जिंदगी की व्यस्तता और काम की भाग दौड़ में वह उनकी अच्छे से देखभाल नहीं कर पाते. उन्हें सही वक्त पर पानी नहीं दे पाते. जिसके चलते बहुत सारे पौधे खराब हो जाते हैं. गर्मी का मौसम आ रहा है और ऐसे में पौधे को अगर सही वक्त पर पानी न दिया जाए.

तो वह बहुत जल्दी खराब हो सकता है. इसलिए हम आपको ऐसे कुछ पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो आपके बड़े काम आने वाले हैं. जिन लोगों को घर में पौधे लगाने का शौक होता है. वह इन पौधों को लगाने के बाद चिंता मुक्त हो सकते हैं. क्योंकि इन पौधों को ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती. चलिए जानते हैं कौन से हैं यह पौधे.

स्ट्रिंग ऑफ पर्ल
यह पौधा देखने में बड़ा ही खूबसूरत नजर आता है. इसका साइज थोड़ा सा मटर के दानों जैसा लगता है. यह हैंगिंग प्लांट होता है. इसे आप घर में किसी भी सही जगह पर लटका सकते हैं. आप चाहे तो इसे हाल में लटका सकते हैं. आप चाहे तो कमरे में लटका सकते हैं. तो वहीं इसे बालकनी में भी लटकाया जा सकता है. इस पौधे को बहुत देखभाल की आवश्यकता नहीं पड़ती. बिना पानी के ही है बहुत लंबे समय तक ताजा रहता है

स्नेक प्लांट
जैसा कि पौधे के नाम से जाहिर हो रहा है. स्नेक प्लांट सांप के आकार की तरह दिखता है. यह वह पौधा है जिसे ना ज्यादा धूप और ना ज्यादा पानी की जरूरत होती है. इस पौधे को आप घर के बाहर भी लगा सकते हैं. इस पौधे को आप घर के अंदर भी लगा सकते हैं. अगर आप एक हफ्ते के लिए कहीं बाहर जा रहे .हैं तब भी आपको इस पौधे की चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इस पौधे को अगर एक हफ्ते तक पानी न दिया जाए. तब भी यह खिला-खिला रहता है.

जेड जेड प्लांट
इस पौधे को बेहद कम खर्च वाला यानी लो मेंटिनेस प्लांट कहते हैं. एक बार आपने इसे घर में रख लिया. फिर इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती. ना ही इसे ज्यादा पानी देना होता है और ना ही इससे ज्यादा धूप दिखानी होती है. इसे सामान्य तौर पर घर के कोने में रखते हैं. देखने में यह पौधा बड़ा ही आकर्षक लगता है. इस पौधे को दो हफ्तों तक पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती.

PAWANDEV SINGH
Author: PAWANDEV SINGH

आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram