Hind Lekhni News

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 600 किलोग्राम लहन नष्ट

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 600 किलोग्राम लहन नष्ट

गोंडा। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने जिले के कई इलाकों में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने धोबीयानपूर्व, करियापुरवा, दानेपुर हथिनी, महंगुपुर और सिसई मांझा में दबिश देकर 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। साथ ही मौके पर 600 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया। यह जानकारी आबकारी विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से साझा की।

अवैध शराब निर्माण पर कड़ा प्रहार

जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर इन क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब और शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाले लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

600 किलोग्राम लहन किया गया नष्ट

कार्रवाई के दौरान बरामद लहन (कच्ची शराब बनाने में उपयोग होने वाला पदार्थ) को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यह कदम अवैध शराब निर्माण के नेटवर्क को तोड़ने के उद्देश्य से उठाया गया है।

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री से न केवल राजस्व को नुकसान होता है, बल्कि यह समाज के लिए भी घातक साबित हो सकता है। जिले में अवैध शराब के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

मामले में दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आबकारी विभाग आगे भी ऐसे अभियान जारी रखेगा।

आबकारी विभाग ने जनता से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं अवैध शराब निर्माण या बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत विभाग को सूचित करें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

इस कार्रवाई से जिले में अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की यह सख्ती आगामी दिनों में भी जारी रहेगी।

 

Pawandev Singh
Author: Pawandev Singh

पत्रकार बनना आसान है लेकिन खबर लिखने पर उतने ही दुश्मन होंगे जितनी खबर, मेरा अनुभव 9455747212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram