Hind Lekhni News

गोंडा जनपद के करनैलगंज में अवैध वृक्ष कटान पर प्रशासन की चुप्पी, वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल

गोंडा जनपद के करनैलगंज विकासखंड के पूरे अजब गांव में हरे-भरे वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण पर खतरा मंडराने लगा है। हाल ही में ग्राम प्रधान गंगा बख्श यादव के घर के पीछे स्थित एक विशाल गूलर के वृक्ष को काटा गया है। इस मामले में ग्राम प्रधान ने स्वयं इस पेड़ को कटवाने की बात स्वीकार की है, लेकिन क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

वर्तमान में, पूरे अजब गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि वन विभाग और तहसील प्रशासन इस अवैध वृक्ष कटान पर मौन क्यों हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारीयों की निष्क्रियता की वजह से यह साफ नजर आ रहा है कि कहीं न कहीं इस कटान में उनकी भी मिलीभगत है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की ऐसी चुप्पी ने क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई को बढ़ावा दिया है, जो कि पर्यावरण के लिए बेहद नुकसानदायक है।

इस मामले को लेकर जब वन विभाग के दरोगा से बात की गई, तो उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि उन्होंने फारेस्ट गार्ड को भेज दिया है। वहीं, जब फारेस्ट गार्ड से संपर्क किया गया तो उसने यह तर्क दिया कि यह पेड़ निजी कार्य के लिए काटा गया है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस पेड़ को बेचने के लिए काटा गया है, और यह कटान परिवहन के दौरान स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।

इस तरह की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। क्षेत्रीय लोगों ने वन विभाग और तहसील प्रशासन से इस मामले पर ठोस कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाया, तो क्षेत्र में वन संपदा और पर्यावरण दोनों को गंभीर क्षति पहुंच सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि वह इस प्रकार के अवैध कटान पर अंकुश लगाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।

गोंडा जनपद में तेजी से बढ़ रहे वृक्ष कटान के मामलों ने न केवल पर्यावरण को खतरे में डाला है, बल्कि प्रशासनिक तंत्र की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे में आवश्यक है कि वन विभाग और संबंधित अधिकारी इस दिशा में ठोस कदम उठाएं ताकि भविष्य में हरे-भरे वृक्षों की अवैध कटाई पर अंकुश लगाया जा सके और पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया जा सके।

 

Pawandev Singh
Author: Pawandev Singh

पत्रकार बनना आसान है लेकिन खबर लिखने पर उतने ही दुश्मन होंगे जितनी खबर, मेरा अनुभव 9455747212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram