अवैध स्कूल संचालन: अभिभावकों और बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़।
गोंडा : गोंडा जिले में बिना मान्यता के अवैध विद्यालयों का संचालन बड़ी समस्या बन गया है। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान लगातार ऐसे कई स्कूल सामने आ रहे हैं जो मान्यता प्राप्त किए बिना ही चल रहे हैं। इन विद्यालयों के संचालकों को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नोटिस भी जारी किया जा रहा है, जिसमें मान्यता से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। इसके बावजूद न तो स्कूल संचालन बंद होता है, और न ही नोटिस का सही जवाब दिया जाता है। खंड शिक्षा अधिकारी भी इन विद्यालयों पर नजर रखने में असमर्थ नजर आ रहे हैं।
15 विद्यालयों की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने क्षेत्र में 15 अवैध स्कूलों की जांच के आदेश दिए हैं। पिछले वर्ष में 40 से अधिक ऐसे अवैध स्कूलों का संचालन पकड़ा जा चुका है, जो बिना मान्यता के बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे थे। कई संचालक तो मान्यता के आवेदन को ही मान्यता समझकर स्कूल खोल लेते हैं, जिससे गांव-गांव में ऐसे स्कूलों का तेजी से प्रसार हो रहा है।
नियमों की अनदेखी पर होगी कड़ी कार्रवाई।
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जांच में यह बात सामने आई है कि ऐसे स्कूल, जो बिना मान्यता के चल रहे हैं, उनके प्रधानाध्यापकों और प्रबंधकों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध विद्यालयों को तुरंत बंद कराएं और यदि नोटिस के बाद भी स्कूल संचालित होता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानों की आड़ में चल रहे अवैध स्कूल।
न्यू नेशनल क्रिएटिव एकेडमी की मान्यता तो उतरौला मार्ग पर स्थित भवन से ली गई थी, लेकिन इसका संचालन झंझरी सर्कुलर रोड पर फातिमा स्कूल के निकट किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने झंझरी के खंड शिक्षा अधिकारी को इस अवैध संचालन पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Author: PAWANDEV SINGH
आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212