गोण्डा: अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति की भूमि पर अवैध बालू खनन, जान से मारने की धमकी
गोण्डा जिले के ग्राम गोडवा नसीर पुर, तहसील करनैलगंज में अनुसूचित जनजाति के एक व्यक्ति की भूमि पर अवैध रूप से बालू खनन का गंभीर मामला सामने आया है। प्रार्थी देवीदीन रावत पुत्र स्व० रामसनेही ने अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि विपक्षीगण, जिसमें लालपुर निवासी मनराज पाण्डेय भी शामिल हैं, ने रात्रि के समय चोरी से उसकी भूमि से बालू खोद लिया। इस अवैध खनन के दौरान भूमि की गहराई 15 से 20 फीट तक खोद दी गई, जिससे प्रार्थी को गंभीर आर्थिक नुकसान हुआ है।
जातिसूचक गालियों और जान से मारने की धमकी
जब देवीदीन रावत ने इस अवैध खनन का विरोध किया तो उसे जातिसूचक भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं और अवैध असलहा के साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस घटना से प्रार्थी और उसके परिवार में दहशत का माहौल है।
थाने में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
प्रार्थी ने बताया कि उन्होंने स्थानीय थाने और जिले के अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी, लेकिन अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रार्थी ने प्रशासन से तुरंत इस मामले में न्यायिक हस्तक्षेप की मांग की है और विपक्षीगण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग
देवीदीन रावत ने अपने प्रार्थना पत्र की प्रतिलिपि राज्य के उच्च अधिकारियों को भी भेजी है, जिसमें मुख्यमंत्री, गृह सचिव और मुख्य सचिव से न्याय की मांग की गई है। प्रार्थी ने गुहार लगाई है कि विपक्षीगण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो और उसकी भूमि को अवैध खनन से मुक्त किया जाए।
इस घटना ने गोण्डा के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे अवैध खनन और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
Author: PAWANDEV SINGH
आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212