Hind Lekhni News

आपका अपना अनन्त हॉस्पिटल में भव्य निःशुल्क कैंसर शिविर

आपका अपना अनन्त हॉस्पिटल में भव्य निःशुल्क कैंसर शिविर

विशेष अवसर: सभी प्रकार के कैंसर के लिए निःशुल्क परामर्श और जांच

 

देशभर के कैंसर रोगियों के लिए एक अभूतपूर्व अवसर!

 

अनन्त हॉस्पिटल, जोकि अपने उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाओं के लिए विख्यात है, एक भव्य निःशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन कर रहा है। इस शिविर में विभिन्न प्रकार के कैंसर समस्याओं का निःशुल्क परामर्श उपलब्ध होगा, जैसे:

 

– मुँह और गले का कैंसर

– फेफड़ों का कैंसर

– पेट और स्तन का कैंसर

– लीवर और हड्डियों का कैंसर

– सर्वाइकल कैंसर

– प्रोस्टेट और अंडकोष का कैंसर

– ब्रेन और स्पाइनल ट्यूमर

– बच्चेदानी का कैंसर

– त्वचा का कैंसर

– ल्यूकीमिया

– लिम्फोमा और मायलोमा

– बच्चों और बड़ों के सभी प्रकार के कैंसर

 

**विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा परामर्श:**

डा. एन.ए. सिद्दीकी, जिन्हें कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है, इस शिविर में कैंसर रोगियों को विशेष परामर्श देंगे।

 

**निःशुल्क कैंसर जांच शिविर**

**तारीख:** शनिवार, 31 अगस्त 2024

**समय:** सुबह 11 बजे से शाम 2 बजे तक

**स्थान:** मिश्रौलिया पुलिस चौकी के निकट, जानकी नगर, गोण्डा

 

**पंजीकरण अनिवार्य**

**संपर्क करें:** +91 9984937070

 

इस अनूठे अवसर का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं।

PAWANDEV SINGH
Author: PAWANDEV SINGH

आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram