“सातवीं कक्षा के छात्र का जिद्दी अंदाज: छुट्टी के लिए प्रिंसिपल को लिखा अनोखा पत्र”।
यह बात तो सभी जानते हैं कि छोटे बच्चे जब किसी बात पर अड़ जाते हैं तो फिर किसी की नहीं सुनते। ऐसा ही कुछ एक सातवीं कक्षा के छात्र के साथ हुआ, जिसने अपने स्कूल की प्रिंसिपल को छुट्टी के लिए एक ऐसा आवेदन लिखा जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बच्चे ने अपने आवेदन में सीधे शब्दों में, बड़े ही दृढ़ निश्चय के साथ, यह बात कही है कि वह स्कूल नहीं आएगा। “डियर मैडम… मैं नहीं आऊंगा,” से शुरुआत करते हुए, उसने न केवल एक बार बल्कि कई बार यह स्पष्ट किया कि उसका स्कूल आने का कोई इरादा नहीं है। आवेदन में छात्र ने “नहीं आऊंगा, नहीं आऊंगा,” लिखने के बाद धन्यवाद कहा और फिर से जोड़ते हुए लिखा, “आऊंगा ही नहीं मैं।” आखिर में तारीख के साथ उसने हस्ताक्षर कर दिए। इस छात्र का यह अनूठा आवेदन लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इस पोस्ट को अब तक करोड़ों बार देखा जा चुका है, लाखों लोग इसे लाइक और शेयर कर चुके हैं, और हर किसी के मन में इस बच्चे की सरलता और दृढ़ता की तारीफ हो रही है। कुछ लोग मजाक में यह भी कह रहे हैं कि अब उसे स्कूल से टीसी ही मिल जाएगी।
Author: PAWANDEV SINGH
आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212