एनटीए महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह पद से हटाए गए, नीट-पीजी परीक्षा स्थगित।
केंद्र सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया है और उन्हें ‘अनिवार्य प्रतीक्षा’ में रखा गया है। हाल ही में नीट-यूजी और यूजीसी नेट परीक्षाओं में अनियमितताओं के कारण यह निर्णय लिया गया। इस बीच, प्रदीप सिंह खरौला को एनटीए के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा, सरकार ने नीट-पीजी परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि कल होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है और नई तारीख जल्द ही अधिसूचित की जाएगी। यह निर्णय हाल ही में प्रतियोगी परीक्षाओं की सत्यनिष्ठा को लेकर उठे आरोपों और घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मंत्रालय ने बताया कि मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया गया है। इस कदम का उद्देश्य परीक्षाओं की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को बनाए रखना है।
Author: PAWANDEV SINGH
आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212