रिपोर्ट- एजाज अहमद
गिरिडीह. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही झारखंड के लोगों को कई सौगात मिलनी शुरू हो गयी हैं. इसके तहत गिरिडीह व आसपास के शहरों के लिए गुड न्यूज सामने आई है. सबसे बड़ी सौगात गिरिडीह को उपासना सर्किट से जोड़े जाने की है जिसमें देवघर के अलावा गिरिडीह, रामगढ़ व रांची को एक सर्किट में जोड़ा जाना है. इस पहल के बाद गिरिडीह समेत अन्य जिलों के लोगों को काफी राहत मिलेगी.
गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रस्ताव पर झारखंड सरकार ने देवघर से गिरिडीह होते हुए रांची तक 170 किलोमीटर लंबा सड़क सर्किट निर्माण की सैद्धांतिक सहमति दे दी है. इसके लिए डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. धार्मिक दृष्टिकोण से इस सर्किट के निर्माण की स्वीकृति दी गई है जिसमें देश का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देवघर, संथाल समाज का धरोहर लुगुबुरू, जैन धर्मावलंबीयों की मोक्ष भूमि व आदिवासियों की पूजनीय स्थल पारसनाथ और छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा को एक सर्किट में जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके अलावा देवघर से ओरमांझी रांची तक 170 किलोमीटर सड़क निर्माण होने से गिरिडीह से रांची की दूरी सिर्फ 150 किलोमीटर हो जाएगी जो वर्तमान में 225 किलोमीटर है. ऐसे में इन तीर्थ स्थलों तक पहुंचने में लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.
गिरिडीह के लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति
वहीं इसके अलावा 30 किलोमीटर लंबी गिरिडीह बायपास रोड निर्माण का डीपीआर तैयार होने के साथ ही स्वीकृति मिल चुकी है. इसमें सिर्फ दो ब्रिज व दो अंडरपास का डीपीआर तैयार होने के साथ ही इस महत्वाकांक्षी योजना का शिलान्यास हो जाएगा. गिरिडीह डुमरी रोड में जोड़ा पहाड़ी, बनियाडीब, चुंजका, गादी श्रीरामपुर, चतरो, उधनाबाद, खंडोली के पीछे से गुजरते हुए बेंगाबाद महुआर रोड से जुड़ जाएगी. इससे गिरिडीह में सड़क जाम की समस्या से लोगों को न सिर्फ निजात मिलेगी बल्कि आवागमन भी सुलभ हो जाएगा.
आरओबी व बाईपास का निर्माण जल्द होगा शुरू
इधर गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि यह तीनों योजनाएं उनके पायलट प्रोजेक्ट में शामिल है, जिसमें आरओबी व बाईपास निर्माण को हरी झंडी मिल चुकी है. जल्द ही शिलान्यास के साथ कार्य आरंभ किया जाएगा. तीसरी सबसे महत्वाकांक्षी योजना उपासना सर्किट है जिसे होली टूरिस्ट कॉरिडोर का भी नाम दिया गया है. इस महत्वाकांक्षी सड़क योजना का सैद्धांतिक सहमति मुख्यमंत्री व पथ निर्माण मंत्री से मिल चुकी है. डीपीआर बन रहा है, जल्द ही इसकी भी स्वीकृति मिलेगी, लेकिन आरओबी व बाईपास का निर्माण जल्द ही आरंभ किया जाएगा.
Tags: Giridih news, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 11:16 IST