Hind Lekhni News

संसद सत्र से पहले विपक्ष का जोश क्यों ‘हाई’? सरकार को घेरने का है बड़ा प्लान, क्या होंगे कामयाब?

हाइलाइट्स

संसद का सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्ष पूरे जोश में है. विपक्ष के जोश के हाई होने के कई कारण हैं. इनमें सबसे बड़ा कारण बीजेपी को अकेले अपने दम पर बहुमत नहीं मिलना है.

नई दिल्ली. देश में संसद का नया सत्र शुरू होने से पहले ही इस बार विपक्ष पूरे जोश में दिख रहा है. विपक्ष के जोश के हाई होने के कई कारण हैं. इनमें सबसे बड़ा कारण बीजेपी को अकेले अपने दम पर बहुमत नहीं मिलना है. इसके साथ ही विपक्षी दलों की सीटों की संख्या काफी बढ़ी है. बीजेपी को लोकसभा में 240 सीटें मिली हैं. कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं और उसके सहयोगी दलों ने करीब 135 सीटें मिली हैं. विपक्षी दलों ने इस बार के संसद में कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है. लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में इस बार सरकार को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

क्योंकि जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी और बीजद इस बार सरकार को बिना शर्त समर्थन देने वाले नहीं हैं. विपक्ष जिन मुद्दों पर सरकार के घेरने की तैयारी कर रहा है, उनमें अग्निवीर से लेकर किसानों को एमसएसपी की गारंटी और युवाओं को रोजगार के मुद्दे शामिल हैं. सेना में भर्ती की अग्निपथ स्कीम का विरोध तो एनडीए में शामिल बीजेपी के सहयोगी दलों जद-यू ने भी किया है. जद-यू ने सरकार के गठन से पहले की इस मामले की समीक्षा करने की मांग करके एक तरह से अपनी मांग को सामने रख दिया है. वैसे भी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू के सामने सदन में फ्लोर मैनेजमेंट का जिम्मा होगा. जो युवा होने के साथ ही संसदीय जीवन का लंबा अनुभव रखते हैं.

इसके साथ ही नीट परीक्षा में हुई तथाकथिक गड़बड़ियों को लेकर भी विपक्ष सरकार पर हमलावर हो सकता है. राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने नीट प्रवेश परीक्षा को लेकर सवाल उठाए और कहा कि वे इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे. वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बयान में कहा कि NEET की यह परीक्षा मोदी सरकार का घोटाला है. इसे पूरी तरह से रद्द करना चाहिए और दोबारा एग्ज़ाम होना चाहिए. यह हमारी मांग है. 14 जून को यह रिजल्ट आना था लेकिन यह 4 जून को आ गया.

प्रियंका गांधी वायनाड से यूं ही नहीं उतरीं, राहुल की है बड़ी रणनीति… जानें इनसाइड स्टोरी

संजय सिंह ने कहा कि ‘मैं नौजवानों से कहना चाहूंगा कि कब तक चुप रहोगे, कब तक उनकी ग़ुलामी करते रहोगे. अग्निवीर बनाकर भविष्य खराब किया जा रहा है. यूपी, बिहार, गुजरात, राजस्थान में पेपर लीक हो रहा है. दस करोड़ लोग इससे प्रभावित हुए हैं लेकिन शायद हमारी संवेदना मर चुकी है. चुनाव के समय जाति, धर्म पर हमें लड़ाया जाता है, लेकिन युवाओं की बात कोई नहीं करता. युवाओं आगे बढ़ो और आवाज उठाओ. संसद में आपकी आवाज AAP के सांसद उठाएंगे.’ वहीं बीजेपी ने भी विपक्ष की तैयारी का पुरजोर जवाब देने के लिए रणनीति पर विचार करना शुरू कर दिया है. इसके लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर उच्च स्तरीय बैठक होने वाली है.

Tags: BJP, Parliament house, Parliament news, Parliament session

Source link

Facebook
X
WhatsApp
Telegram