करनैलगंज/गोण्डा – गुरुवार को मां वाराही परिवार ने महाराणा प्रताप की जयंती को उत्सवपूर्वक मनाया, जिसमें उन्होंने त्याग, बलिदान, और स्वाभिमान के इस प्रतीक को श्रद्धांजलि दी। केबी सिंह ने इस समारोह की अध्यक्षता की, जबकि संचालन डा. सुनील सिंह ने किया। प्रख्यात साहित्यकार डॉ. सूर्यपाल सिंह, जो इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, ने कहा कि महाराणा प्रताप ने राष्ट्र की रक्षा के लिए जंगलों में कठिनाइयों का सामना किया, घास की रोटी खाई, लेकिन कभी हार नहीं मानी। उनके साहस, बलिदान और राष्ट्रभक्ति ने हिंदुस्तान को एक मिसाल दी है। के एल इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने महाराणा प्रताप की युद्ध-कला और सेना के संगठन में उनके कौशल को रेखांकित किया, जिससे दुश्मन भयभीत रहते थे।
बीएड विभाग के प्रमुख, डा. श्याम बहादुर सिंह ने राजपूत समाज के लोगों को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है और राष्ट्र निर्माण के लिए यह आवश्यक है। वरिष्ठ समाजसेवी अजय विक्रम सिंह ने महाराणा प्रताप की वीरता और त्याग की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया, लेकिन अपने देश पर आंच नहीं आने दी। बेलसर नगर पंचायत के प्रतिनिधि, शैलेन्द्र सिंह, ने महाराणा प्रताप को राष्ट्र का महानायक बताते हुए उन्हें नमन किया।
इस समारोह में उन लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया था। वरिष्ठ समाजसेवी अजय विक्रम सिंह, राकेश कुमार सिंह, डी पी सिंह राठौर, जिला पंचायत सदस्य बब्बू सिंह मसैलिया, और विवेक सिंह को महाराणा प्रताप सम्मान से नवाजा गया।
इस आयोजन में नरेंद्र बहादुर सिंह, डीपी सिंह राठौर, भानू प्रताप सिंह, प्रियांशु सिंह, और अन्य कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी। बी एल पैलेस गौरवाखुर्द में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में मन्नू सिंह, महादेव मौर्य, गोकरन सिंह, अजय सिंह, शुभम सिंह, मोनू सिंह, और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। इस समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया और महाराणा प्रताप की जयंती को गरिमा और श्रद्धा के साथ मनाया।
Author: PAWANDEV SINGH
आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212