Hind Lekhni News

“गोंडा में तेजी से बढ़ते तापमान से लोगों की परेशानी बढ़ती है”

गोंडा

गोंडा में दिनों तक तेजी से बढ़ते हुए तापमान का सामना हो रहा है, जिससे कि जलवायु बदलते दिन के साथ ही कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। लोगों के बीच पसीने की बहाव के कारण डिहाइड्रेशन की समस्या आम हो गई है। ऐसा डर है कि यदि यह हाल बरकरार रहा तो विभिन्न संक्रामक बीमारियों का प्रसार हो सकता है। मंगलवार को तापमान अधिकतम 44.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचा। सोमवार रात को ठंडी हवाएं चलीं, जिससे मौसम कुशल हो गया, लेकिन मंगलवार के सुबह ही जब सूर्य की तेज़ किरणें फिर से लोगों को परेशान करने लगीं। ऐसे में, लोग आवश्यक काम के लिए ही बाहर निकले। दोपहर में सड़कें और बाजार सुनसान थे।

गोंडा
धानेपुर के निवासी अमन मिश्र और इटियाथोक के अखिलेश का कहना है कि तेजी से बढ़ती हुई धूप के साथ ही उसकी तीखी किरणें भी बढ़ जाती हैं। रात को भी असहनीय तापमान रहता है, जिसके कारण लोगों को असहजता का अनुभव होता है। गायत्रीपुरम के निवासी राजेश और हरिओम का कहना है कि आसमान से आग बरस रही है।

PAWANDEV SINGH
Author: PAWANDEV SINGH

आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram