रूपईडीहा में दो दिन से लापता किशोरी का शव नहर में मिला, हत्या की आशंका
बहराइच के रूपईडीहा क्षेत्र में स्थित एक गांव की 13 वर्षीय किशोरी, जो दो दिन पहले मवेशियों के लिए चारा लेने घर से निकली थी, वापस नहीं लौटी। परिवार ने काफी खोजबीन की, परंतु उसका कोई सुराग नहीं मिल सका, जिसके बाद उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
शनिवार को गांव से कुछ दूरी पर नहर के पास उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव मिलने की जानकारी परिजनों को दी, जो दुखी होकर मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
घर से मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी किशोरी
भगवानपुर गांव की रहने वाली यह किशोरी गुरुवार को दोपहर मवेशियों के लिए चारा लेने निकली थी। काफी समय तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर रूपईडीहा थाने में गुमशुदगी की सूचना दी गई।
नहर में शव मिलने से फैली सनसनी
शनिवार को कुछ ग्रामीणों ने गांव से थोड़ी दूरी पर नहर में किशोरी का शव देखा और तुरंत इसकी सूचना परिवार और पुलिस को दी। दुखी परिजन मौके पर पहुंचे, वहीं रूपईडीहा थाने की पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने किशोरी की हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर सौंपी है।
रूपईडीहा थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि दो दिन से लापता किशोरी का शव आज नहर में बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Author: PAWANDEV SINGH
आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212