बहराइच मुठभेड़: दुर्गा विसर्जन विवाद में आरोपी सरफराज और तालिब पुलिस एनकाउंटर में घायल”
बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए पथराव और राम गोपाल मिश्रा की गोलीबारी में मौत के मामले में आरोपी सरफराज खान और तालिब को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया है। दोनों आरोपी मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के बेटे बताए जा रहे हैं। कल सरफराज की गोली चलाते हुए तस्वीर सामने आई थी, और यह भी जानकारी मिली है कि वे नेपाल भागने की कोशिश में थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उन्हें बॉर्डर के पास हांडा बसेहरी नहर के किनारे घेर लिया। आमने-सामने की गोलीबारी में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।
इस घटना के बाद जिला सूचना अधिकारी वारिस अली को पद से हटा दिया गया है और उन्हें मुख्यालय में संबद्ध किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अफवाहों और भ्रामक खबरों पर समय रहते नियंत्रण नहीं किया, जिससे हालात बिगड़े।
Author: PAWANDEV SINGH
आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212