Hind Lekhni News

परसपुर : परसपुर गोंडा : दूबे पुरवा में जमीन सीमा विवाद: पैमाइश के बाद लगाए गए सीमा चिन्हों को उखाड़ने का आरोप

परसपुर गोंडा : दूबे पुरवा में जमीन सीमा विवाद: पैमाइश के बाद लगाए गए सीमा चिन्हों को उखाड़ने का आरोप

परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दूबे पुरवा, चंदापुर गुरेटी गांव में जमीन के सीमा विवाद ने तूल पकड़ लिया है। गांव के निवासी दूधनाथ दूबे, पुत्र लक्ष्मी नारायण दूबे, ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके बाग की जमीन, गाटा संख्या 1018 और 1019 की राजस्व टीम द्वारा हाल ही में पैमाइश की गई थी, जिसके बाद सीमा निर्धारण के लिए पत्थर लगाए गए थे।

शिकायत के अनुसार, 30 जुलाई मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे विपक्षीगण प्रवीन दूबे की पत्नी (नाम अज्ञात), उनकी पुत्रियाँ निक्की और रोशनी, तथा अमर पुत्र अरविंद दूबे ने मिलकर सीमा पर लगाए गए पत्थरों को उखाड़ दिया और सीमा चिन्हों को मिटाने लगे। जब दूधनाथ दूबे ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने कथित रूप से उन्हें गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने पीड़ित दूधनाथ दूबे पुत्र लक्ष्मी नारायण दूबे की तहरीर के आधार पर तीन नामजद एवं एक अज्ञात के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Facebook
X
WhatsApp
Telegram