Hind Lekhni News

कोटेदार व पूर्ति अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही जालसाजी की परतें खुलीं, प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग

गोण्डा: जनपद गोण्डा के विकास खण्ड कटरा बाजार के ग्राम पंचायत कोटिया मदारा में कोटेदार द्वारा जालसाजी और कूट रचना कर अंत्योदय कार्ड का गलत लाभ उठाने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत के निवासी दीप नरायन शुक्ला उर्फ दीपक शुक्ला ने जिलाधिकारी को शिकायत प्रार्थना पत्र सौंपते हुए कोटेदार मंजू देवी, उनके परिजनों, तथा जिला पूर्ति अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने और जांच कराने की मांग की है।

शिकायत के अनुसार, महिला कोटेदार मंजू देवी ने अपने ननद का नाम अंत्योदय कार्ड संख्या-218320049181 में जोड़कर, जो कि अनुसूचित वर्ग की पूजा पत्नी दूधनाथ के नाम है, लंबे समय से लाभ लिया है। यह कृत्य कानूनी दृष्टि से जालसाजी की श्रेणी में आता है। इसी तरह, अंत्योदय कार्ड संख्या-218320910975, जो श्याम मनोहर तिवारी के नाम से है, उनका कार्डधारक वर्षों पहले अन्य प्रदेश चला गया था। कोटेदार द्वारा इस कार्ड में अपने पुत्र सचिन तिवारी और पुत्री शालिनी का नाम जोड़कर लाभ लिया गया।

प्रार्थना पत्र में आरोप है कि पूर्व में भी कोटेदार और उनके पति हीरालाल के नाम पर बना कार्ड निरस्त किया गया था, परन्तु किसी प्रकार की रिकवरी या कड़ी कार्यवाही नहीं की गई, जो विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता को दर्शाता है। इसी प्रकार, कोटेदार के देवर शिव कुमार, जिनके नाम से भी अंत्योदय कार्ड है, वे आर्थिक रूप से सक्षम हैं और उनके पास दो मंजिला मकान और गाड़ी भी है, फिर भी उनका कार्ड अभी तक निरस्त नहीं किया गया है।

शिकायतकर्ता दीप नरायन शुक्ला के अनुसार, यह मामला उन्होंने दिनांक 19 अक्टूबर, 2024 को तहसील दिवस में उठाया था, जिसके बाद कोटेदार मंजू देवी के राशन कार्ड को निरस्त किया गया और श्याम मनोहर तिवारी के कार्ड से सचिन तिवारी व शालिनी का नाम हटा दिया गया, लेकिन किसी प्रकार की रिकवरी नहीं की गई।

श्री शुक्ला ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस मामले की जांच किसी निष्पक्ष राजपत्रित अधिकारी से कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 

Pawandev Singh
Author: Pawandev Singh

पत्रकार बनना आसान है लेकिन खबर लिखने पर उतने ही दुश्मन होंगे जितनी खबर, मेरा अनुभव 9455747212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram