गोंडा में ज़मीन विवाद को लेकर एक परिवार पर हमला, महिला समेत दो गंभीर रूप से घायल
गोंडा के थाना कौड़िया क्षेत्र के बुढनगरी अहियाचेत गाँव में ज़मीन विवाद के चलते एक परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है। घटना में एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, यह घटना दिनांक 30 अक्टूबर 2024 की रात लगभग 8 बजे की है। गाँव निवासी नजर अली के भाई कोयले की पत्नी गुड़िया घर के बाहर खाना बना रही थी, उसी दौरान पुराने ज़मीन विवाद को लेकर बद्दाम पुत्र मेराजुद्दीन, जलगुम्भा पत्नी बद्दाम और स्माइल वैद पुत्र आबिद ने गाली-गलौच शुरू कर दी। गुड़िया के विरोध करने पर आरोपियों ने एक राय होकर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।घटना के दौरान गुड़िया अपनी जान बचाने के लिए घर के अंदर भागी, लेकिन आरोपी पीछा करते हुए घर में घुस आए और उसे दोबारा मारपीट का शिकार बनाया। इसी बीच, गुड़िया को बचाने उसका पति कोयले वहां पहुंचा, लेकिन आरोपियों ने उस पर भी लाठी-डंडों से प्रहार किया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में गुड़िया के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि कोयले भी बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, और शोरगुल सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए। लेकिन आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
गंभीर स्थिति में घायल कोयले और उसकी पत्नी गुड़िया को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी कटरा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोंडाजहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोंडा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस हमले की सूचना पीड़ित नजर अली ने थाना कौड़िया पहुंचकर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
गौरतलब है कि क्षेत्र में भूमि विवादों को लेकर हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस घटना ने न केवल ग्रामीणों में भय पैदा किया है, बल्कि स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग के साथ ही लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सख्त बनाने की अपील की है।
Author: Pawandev Singh
पत्रकार बनना आसान है लेकिन खबर लिखने पर उतने ही दुश्मन होंगे जितनी खबर, मेरा अनुभव 9455747212