गोंडा: भारतीय किसान क्रांति यूनियन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, किसानों की समस्याओं पर त्वरित समाधान की मांग
गोंडा, 30 सितंबर 2024: भारतीय किसान क्रांति यूनियन की जिला स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन आज जिला मुख्यालय गोंडा में किया गया, जिसमें संगठन के शिक्षा संयोजक घनश्याम गोस्वामी और मंडल अध्यक्ष सविता श्रीवास्तव सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में किसानों की गंभीर समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई और उन समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
तहसील तरबगंज में दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जे की शिकायत
बैठक में प्रमुख मुद्दा तहसील तरबगंज के ग्राम पंचायत ढोढेपुर रेहरका की सीता देवी की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे का रहा। घनश्याम गोस्वामी ने बताया कि गाटा संख्या 1787/01 और 1787/02 की जमीन पर दबंगों ने जबरन कब्जा कर रखा है। किसानों ने प्रशासन से इस कब्जे को तुरंत खाली कराने की मांग की है, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके। इस मामले में पहले भी शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
करनैलगंज में सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा, पैमाइश की मांग
इसी प्रकार, तहसील करनैलगंज के ग्राम पंचायत मोनपुर गढ़वार में गाटा संख्या 96 मि. पर दबंगों का कब्जा होने का मामला भी बैठक में उठाया गया। संगठन ने जिलाधिकारी से इस जमीन की पैमाइश कराकर कब्जा मुक्त कराने की अपील की है। प्रार्थी ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर पूर्व में भी पत्र भेजा गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसानों का कहना है कि दबंगों के इस कब्जे के कारण गांव के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और ग्रामीणों का हक मारा जा रहा है।
छुट्टा जानवरों से किसानों की फसलें बर्बाद, संरक्षित करने की मांग
बैठक में क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा जानवरों का भी मुद्दा जोरशोर से उठाया गया। किसानों ने शिकायत की कि छुट्टा जानवर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है। संगठन ने जिलाधिकारी से अपील की कि इन जानवरों को पकड़वाकर सुरक्षित स्थानों पर संरक्षित कराया जाए, ताकि किसान अपनी फसलों की सुरक्षा कर सकें।
संगठन ने समस्याओं के समाधान के लिए की त्वरित कार्यवाही की मांग
बैठक में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से सभी मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान देने और त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो किसानों को आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपते हुए मंडल अध्यक्ष सविता श्रीवास्तव ने कहा कि किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज करना अनुचित है और प्रशासन को इस पर शीघ्र ही ठोस कदम उठाने होंगे।
गोंडा में किसानों के बीच बढ़ता असंतोष, जल्द समाधान की उम्मीद
गोंडा जिले में किसानों के बीच छुट्टा जानवरों से फसलों की बर्बादी और दबंगों द्वारा जमीनों पर कब्जे के कारण असंतोष बढ़ता जा रहा है। संगठन का कहना है कि किसानों की इन समस्याओं पर ध्यान न दिए जाने से उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अब देखना यह है कि जिलाधिकारी और प्रशासन इस ज्ञापन पर क्या कार्रवाई करते हैं और किस तरह से किसानों को न्याय दिलाने का काम करते हैं।
भारतीय किसान क्रांति यूनियन की मांगों पर सरकार की क्या प्रतिक्रिया होगी, यह देखना बाकी
किसानों की समस्याओं पर भारतीय किसान क्रांति यूनियन ने जो ज्ञापन सौंपा है, उसके बाद अब प्रशासन और सरकार से जल्द से जल्द सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद की जा रही है। संगठन ने स्पष्ट किया है कि किसानों की समस्याओं का यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे व्यापक जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
Author: PAWANDEV SINGH
आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212