Hind Lekhni News

पूर्व सांसद केतकी सिंह के स्वास्थ में सुधार, बुधवार को लौटेंगी विश्नोहरपुर स्थित आवास पर

पूर्व सांसद केतकी सिंह के स्वास्थ में सुधार, बुधवार को लौटेंगी विश्नोहरपुर स्थित आवास पर।

विश्नोहरपुर, 28 अगस्त 2024: कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की पत्नी, श्रीमती केतकी सिंह, जो हाल ही में गोशाला में हुए एक हादसे में घायल हो गई थीं, अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। घटना उस समय हुई जब वह अपने विश्नोहरपुर स्थित आवास की नंदिनी गोशाला में गोसेवा कर रही थीं। अचानक पैर फिसलने के कारण वह गिर गईं और उनके हाथ में चोटें आईं।

घटना के तुरंत बाद, उन्हें स्थानीय चिकित्सकों से इलाज दिलाया गया और फिर लखनऊ के एक अस्पताल में ले जाया गया। उनकी स्थिति अब सामान्य है, और वह बुधवार सुबह विश्नोहरपुर स्थित अपने पैतृक आवास पर लौटेंगी।

उनके पुत्र, विधायक प्रतीक भूषण और सांसद करण भूषण ने उनके स्वास्थ के प्रति चिंता जताने और शुभकामनाएं भेजने वाले सभी सहियोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि श्रीमती केतकी सिंह अब स्वस्थ हैं और जल्द ही अपने सामान्य जीवन में लौट आएंगी।

यह समाचार उनके समर्थकों और परिवारजनों के लिए राहत की खबर है।

PAWANDEV SINGH
Author: PAWANDEV SINGH

आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram