Hind Lekhni News

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद एसपी विनीत जायसवाल एक्शन मोड में, पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल

गोण्डा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद एसपी विनीत जायसवाल एक्शन मोड में, पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के समापन के बाद, गोण्डा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक्शन मोड में आ गए हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर एसपी ने जिले के पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण फेरबदल किए हैं। इसमें दो निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। सबसे अहम बदलाव मोतीगंज थाने में हुआ है, जहां जनता की शिकायतों के बाद थाना अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को हटाकर महिला थाना अध्यक्ष अनीता यादव को मोतीगंज थाना की कमान सौंपी गई है।

जनता की शिकायतों पर एसपी की त्वरित कार्रवाई:

एसपी विनीत जायसवाल ने मोतीगंज थाना अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को हटाते हुए, उनकी जगह निरीक्षक अनीता यादव को नई जिम्मेदारी सौंपी।

अनीता यादव की उत्कृष्ट सेवाओं का पुरस्कार

महिला थाना में उत्कृष्ट कार्य करने वाली अनीता यादव को एसपी ने मोतीगंज थाना अध्यक्ष बनाया, 15 अगस्त को भी मिला था प्रशस्ति पत्र।

कानून व्यवस्था में सुधार की कवायद

पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल से कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की कोशिश।

मोतीगंज थाना में नई उम्मीदें:  

नवनियुक्त थाना अध्यक्ष अनीता यादव ने कहा, “मेरी पहली प्राथमिकता फरियादियों की समस्याओं को सुनकर समाधान करना होगा।”

कटरा बाजार और कोतवाली देहात में भी बदलाव: 

निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को कटरा बाजार से हटाकर कोतवाली देहात का अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।

PAWANDEV SINGH
Author: PAWANDEV SINGH

आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram