Hind Lekhni News

कर्नलगंज में हजरत इमाम हुसैन की याद में चहल्लुम का आयोजन, तहजिया मिलान के साथ हुई श्रद्धांजलि अर्पण

कर्नलगंज में हजरत इमाम हुसैन की याद में चहल्लुम का आयोजन, तहजिया मिलान के साथ हुई श्रद्धांजलि अर्पण

*कर्नलगंज, उत्तर प्रदेश* – आज कर्नलगंज नगर के मोहल्ला कसगरान चौराहे पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में चहल्लुम (चालीसवां) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर भर के लोगों ने एकत्र होकर श्रद्धांजलि अर्पित की और इमाम हुसैन की महान कुर्बानी को याद किया।

तहजिया मिलान का आयोजन: 

कसगरान चौराहे पर आयोजित तहजिया मिलान में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए लोग ग़मगीन नजर आए।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़: 

चहल्लुम के मौके पर कर्नलगंज नगर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। उन्होंने अपने-अपने तरीके से इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि दी और इस मौके पर विशेष दुआओं का आयोजन भी किया गया।

शांति और सद्भाव का संदेश:

इस आयोजन ने एक बार फिर से शांति और सद्भाव का संदेश दिया। श्रद्धालुओं ने इमाम हुसैन की कुर्बानी के महत्व को समझाते हुए आपसी भाईचारे पर जोर दिया।

पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन:

चहल्लुम के अवसर पर परंपरागत रीति-रिवाजों का पालन करते हुए कसगरान चौराहे पर कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: 

आयोजन को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

कर्नलगंज नगर में चहल्लुम का यह आयोजन एक बार फिर से धार्मिक सौहार्द्र और सामाजिक एकता का प्रतीक बना, जहां लोगों ने मिल-जुल कर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।

PAWANDEV SINGH
Author: PAWANDEV SINGH

आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram