राशन वितरण के दौरान विवाद में हिंसा, महिला समेत कई घायल
परसपुर (गोंडा):परसपुर थाना क्षेत्र के भौरीगंज गांव में रविवार को राशन वितरण के दौरान एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
घटना का विवरण:
घटना उस समय हुई जब सुशीला सोनी, जो आंगनबाड़ी सहायिका हैं, प्राथमिक विद्यालय भौरीगंज में राशन वितरित कर रही थीं। सुशीला ने आरोप लगाया कि गांव के ही रंजीत सोनी, परमजीत सोनी, चन्दन सोनी, और दुर्गा सोनी ने अचानक उन पर हमला किया। हमलावरों ने लात-घूंसे, लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से उन पर वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गईं। सुशीला की मदद के लिए पहुंचे उनके पति और भतीजे भी इस हिंसा का शिकार हुए। सुनील सोनी की हालत गंभीर होने के कारण उसे गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
दूसरे पक्ष का आरोप:
वहीं, रंजीत सोनी का आरोप है कि वह केवल राशन लेने के लिए गया था, जहां सुशीला सोनी के परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट की। इस विवाद में रंजीत के चचेरे भाई चंदा बाबू और उसकी मां चंद्रावती भी घायल हो गए।
पुलिस कार्रवाई:
घटना की गंभीरता को देखते हुए परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने दोनों पक्षों के कुल आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना इस बात को दर्शाती है कि छोटे-छोटे विवाद भी किस प्रकार हिंसक रूप धारण कर सकते हैं, और ग्रामीण इलाकों में राशन वितरण जैसे कार्यों में किस प्रकार से शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। पुलिस द्वारा समय रहते कार्रवाई करना आवश्यक हो गया है ताकि इस प्रकार की घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके।
Author: PAWANDEV SINGH
आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212