कर्नलगंज: 11,000 वोल्ट की लाइन टूटने से खेत में लगी आग, 1 एकड़ गन्ना जलकर खाक
कर्नलगंज के ग्राम सभा मुंडेरवा में बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दोपहर करीब 2 बजे किसान राजन सिंह पुत्र शिव चरण सिंह के खेत में अचानक 11,000 वोल्ट की विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर गया। तार गिरते ही खेत में खड़ी गन्ने की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते गन्ना धू-धू कर जलने लगा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत विद्युत विभाग को घटना की सूचना दी और बिजली कटवाने का अनुरोध किया। विद्युत आपूर्ति बंद होते ही ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि, तब तक करीब 1 एकड़ गन्ने की फसल जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी।
किसान राजन सिंह ने बताया कि उनकी फसल लगभग तैयार हो चुकी थी, और अचानक लगी इस आग से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई और मांग की कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए विद्युत तारों की नियमित जांच और मरम्मत की जाए।
इस घटना से क्षेत्र के किसानों में दहशत का माहौल है। लोग चिंतित हैं कि अगर समय पर बिजली कटौती और आग बुझाने के प्रयास नहीं किए गए होते, तो आग और बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले सकती थी। किसानों ने प्रशासन और विद्युत विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है।
Author: Pawandev Singh
पत्रकार बनना आसान है लेकिन खबर लिखने पर उतने ही दुश्मन होंगे जितनी खबर, मेरा अनुभव 9455747212