Hind Lekhni News

कर्नलगंज में गणपति एजेंसी द्वारा आयशर ट्रैक्टर एजेंसी का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न, किसानों को मिला सम्मान

कर्नलगंज में गणपति एजेंसी द्वारा आयशर ट्रैक्टर एजेंसी का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न, किसानों को मिला सम्मान

आज कर्नलगंज के कादीपुर क्षेत्र में आयोजित एक भव्य समारोह में गणपति एजेंसी ने आयशर ट्रैक्टर की नई एजेंसी का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन समारोह न केवल स्थानीय किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, बल्कि कृषि क्षेत्र में नई तकनीक और उपकरणों के महत्व को रेखांकित करने वाला एक आयोजन भी साबित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आयशर कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक (रिजनल मैनेजर) श्री संजय उपाध्याय ने उपस्थित होकर इस खास मौके की शोभा बढ़ाई।

उद्घाटन समारोह में श्री उपाध्याय ने किसानों को संबोधित करते हुए आयशर ट्रैक्टर की उपलब्धियों और इसकी खासियतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आयशर ट्रैक्टर कैसे आधुनिक कृषि तकनीकों के अनुरूप बनाया गया है और यह किस प्रकार किसानों की उपज बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है। उन्होंने ट्रैक्टर की विशेषताओं और इसकी ऊँची मांग की जानकारी देते हुए किसानों को प्रेरित किया कि वे इन उन्नत ट्रैक्टरों का अधिकतम लाभ उठाएं।

श्री उपाध्याय ने कहा कि आयशर ट्रैक्टर अपने दमदार इंजन, कम ईंधन खपत और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। इस मौके पर उन्होंने पांच किसानों को गणपति एजेंसी से ट्रैक्टर खरीदने के लिए अंग वस्त्र देकर विशेष सम्मानित किया, जिससे किसानों के बीच हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला। यह सम्मान किसानों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बना कि आधुनिक तकनीक को अपनाकर वे अपनी खेती को और भी लाभदायक बना सकते हैं।

इस खास मौके पर गणपति एजेंसी के मालिक श्री अंजनी त्रिपाठी और मनेजर श्री मनोज कुमार सिंह भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संजय उपाध्याय के साथ-साथ एरिया इंचार्ज श्री याघवेंद्र सिंह, रिटेल मैनेजर श्री विपिन मिश्रा भी मौजूद रहे। इसके साथ ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान भी सम्मिलित हुए और उन्होंने ट्रैक्टर की विशेषताओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

 

गणपति एजेंसी के इस उद्घाटन समारोह के बाद किसानों के बीच ट्रैक्टर को लेकर काफी उत्साह देखा गया। कादीपुर के किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आयशर ट्रैक्टर उनकी कृषि गतिविधियों को और सरल और प्रभावी बनाएगा।

PAWANDEV SINGH
Author: PAWANDEV SINGH

आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram